WhatsApp Group
Join Now
क्या आप भी जानना चाहते हो कि YouTube से पैसे कैसे कमाए? तो आप सही जगह आए हो क्योंकि मैं लगभग 3 साल से YouTube और Blogging कर रहा हूं। और उस 3 साल का अनुभव से मैं आपके लिए लाया हूं 10 सबसे आसान तरीका जिससे आप 2023 में YouTube से पैसे कमा पाओगे। तो आइए जानते हैं उन 10 सबसे आसान तरीकों के बारे में।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?
YouTube आज के समय ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका मैं से एक हो चुका है। YouTube पर वीडियो बनाकर YouTubers लाखों से लेकर करोड़ों रुपए आता कमा रहे हैं। और आपके भी मन में सवाल आता होगा YouTube से पैसे कैसे कमाया जा सकता है? तो आइए जानते हैं 10 आसान तरीकों के बारे में जिससे YouTubers महीने के लाखों रुपए तक कमा लेते हैं।
AdSense
YouTube से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है YouTube की खुद का monetization program “AdSense” । इसके लिए आपको 1 साल के अंदर 1000 subscribe और 4000 घंटे की जरूरत होती है नहीं तो 1000 subscribe और 10 मिलियन YouTube shorts पर views की जरूरत होती है वह भी 90 दिन के अंदर।
जिसके बाद आप अपने वीडियो पर Ads चलाकर AdSense से पैसे कमा पाओगे। और हर महीने के 21 तारीख को आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट पर भेजे जाएंगे जब आपका महीने का $100 कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको 18 साल से ऊपर होना पड़ेगा।
Refer and Earn
चाहे वह YouTube हो या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Refer and Earn से आप किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी क्राइटेरिया पूरा करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको कोई एक referral program को ढूंढ कर उसके ऊपर वीडियो बनाना है।
जब भी आपकी वीडियो के ऊपर views आएगा और लोगों को उस चीज का जरूरत होगा जिसको अपने refer किया है। तब लोग आपके referral link से उस जिसको डाउनलोड या इस्तेमाल करेंगे जिसके बदले आपको उस referral program से पैसे मिलेंगे।
Sponsorship
YouTube की सबसे मोटा काम आए मिलता है Sponsorship से। Sponsorship के लिए आपको ऐसे तो कोई भी क्राइटेरिया पूरा करने की जरूरत नहीं होता। लेकिन Sponsorship देने वाले कंपनियां अक्सर आपकी वीडियो का views को देखते हैं।
अगर आपके YouTube video पर ज्यादा views आ रहा है तो आपको ज्यादा पैसा मिलता है। उसके अलावा भी Sponsorship का पैसा निर्भर करता है आपकी YouTube चैनल की category के ऊपर। YouTube पर अभी के समय पर सबसे ज्यादा पैसे देता है Sponsorship के finance channel के ऊपर।
Blogging With YouTube
YouTube का इस्तेमाल करके आप Blogging से महीने के लाखों रुपया तक कमा सकते हैं। आज के समय में पर YouTube से ज्यादा Blogging से earning होती है। और आप Blogging को YouTube से जोरदार अब की कमाई को और भी ज्यादा कर सकते हैं।
आप जब भी किसी विषय में YouTube पर वीडियो बनाते हैं तब आप उसी विषय पर एक blog लिखा करें। और उस blog का link अपने वीडियो के description पर डालें और YouTube पर अपने blog को फ्री में प्रमोद करें। जब आपकी YouTube वीडियो से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए। तब उस पर ads लगाकर उससे भी पैसे कमाना शुरू कर दो।
Affiliate Marketing
YouTubers का एक मोटा earnings का जरिया होता है Affiliate Marketing। जहां पर YouTubers कोई प्रोडक्ट के बारे में बात करते हैं और उसका लिंक अपने डिस्क्रिप्शन या कमेंट पर देते है। Affiliate Marketing दो तरीके होती है। पहला होता है physical products का Affiliate Marketing और दूसरा होता है digital products।
physical products के अंदर mobile, laptop, electronic gadget, clothes, t-shirt, fashion product आदि पड़ता है। दूसरी तरफ digital products के अंदर hosting, domain, course, ebook, OTT subscription आदि पड़ता है। कुछ मशहूर एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon, Flipkart, Ajio, Myntra, hostinger आदि।
Channel membership
Channel membership एक कॉफी मोटा पैसा कमाने का जरिया हो चुका है। YouTube पर अपने कुछ चैनल पर join बटन देखी होगी। और join बटन पर क्लिक करते ही महीने की सब्सक्रिप्शन फीस दिखाती है उसको कहता है Channel membership। इसको लेने के बाद subscribers को YouTuber कुछ अलग वीडियो दिखाते हैं जोकि normal subscribers के लिए नहीं होता।
और अगर आपके भी YouTube चैनल पर monetization ऑन है तो आप भी अपना चैनल का membership का join बटन देखें बेच सकते हो। और उन membership देने वालों के लिए कुछ अलग वीडियो बना कर दे सकते हो। और आप महीने के अच्छे खासे पैसे membership कमा सकते हो।
Course selling
अगर आपका YouTube चैनल पर अच्छा खासा subscribers है और आपको किस विषय के ऊपर काफी अच्छी ज्ञान है। तो आप उस विषय पर course बनाकर sell कर सकते हो। जिसको अपने YouTube videos पर प्रमोट करके YouTube के माध्यम से sell कर सकते हो।
आज के समय YouTubers अपने खुद का course बनाकर महीने का करोड़ों रुपया कमा लेते हैं। जिसके लिए आपको ज्यादा investment की जरूरत नहीं है। course का एक खास बात होता है कि एक बार बनाकर आप इसको बार-बार sell कर सकते हैं।
Superchat
अगर आप YouTube पर ज्यादातर live streaming वीडियो बनाते हो तो आपके लिए superchat सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका हो सकता है । Superchat ज्यादातर gaming चैनल पर किया जाता है। और उससे live streaming वीडियो बनाने वाला YouTuber सबसे ज्यादा पैसा कमा लेते हैं।
Superchat आप भी ले सकते हैं अपने subscribers से जब आप live stream करते हो। जहां पर आप के subscribers खुद के हिसाब से आपको पैसे भेज पाएंगे। तो आप YouTube का इस feature को इस्तेमाल करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Products Review
YouTube पर काफी मात्रा में review videos देखा जाता है। जब भी लोग कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं उससे पहले वह लोग YouTube और गूगल पर उस प्रोडक्ट का review देखते हैं। और review के ऊपर उस प्रोडक्ट का sell काफी मात्रा में निर्भर करती है।
और इसी वजह से company अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा reviews देने के लिए YouTubers को काफी अच्छा पैसे देते हैं। अगर आपके YouTube चैनल पर काफी अच्छे subscribers है तो company आपको भी अपने प्रोडक्ट के बारे में reviews देने के पैसे देंगे और इससे आप काफी अच्छे पैसे कामा पाओगे।
Merchandise/Own Product
अभी के समय देखा जाता है की कोई एक YouTubers जॉब famous हो जाती है तब अपने खुद का products और merchandise बेचना शुरु कर देते है। और क्योंकि YouTubers के पास एक अच्छा subscribers base होता है इसलिए उनका प्रोडक्ट आसानी से सेल हो जाती है।
और अभी के समय पर YouTubers अपने खुद का प्रोडक्ट बेचकर महीने के करोड़ो रूपया तक छाप लेती है। आप भी अपना प्रोडक्ट बेच कर महीने के लाखों रुपया तक कमा सकते हैं अगर आपके पास subscribers base है। और इससे आप खुद का एक brand भी शुरू कर सकते हो।
Also Read: Online paise kaise kamaye?
Conclusion
इस ब्लॉग पर मैंने मेरे 3 साल के experience से YouTube से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके के बारे में आपको बताया है। अगर आप YouTube से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हो तो आप इस 10 तारीख को इस्तेमाल कर सकते हैं। आशा करूंगा हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई है। अगर आप ऐसे जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp group को join कर सकते हैं।