WhatsApp Group
Join Now
Instagram आज के समय एक काफी मशहूर सोशल मीडिया ऐप बन चुकी है। अगर आप भी instagram यूज करते हैं और reels बनाते हो तो आपके मन में एक सवाल आता होगा instagram से पैसे कैसे कमाए? तो आइए आज आपके सवाल का जवाब देता हूं। क्योंकि आज आपको मैं बताने वाला हूं 10 सबसे आसान और बेहतरीन तरीके जिसके मदद से आप भी instagram से महीने के लाखों रुपए कमा सकोगे। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

Instagram से पैसे कैसे कमाए?
Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई एक niche/topic पर reels बनाना शुरू करना है। उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम पर नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से महीने के लाखों रुपया तक कमा पाएंगे। इनमें से कुछ तरीका शायद आपके niche के लिए नाभि हो सकती है। लेकिन इन तरीकों में से कुछ तरीके आपके काम का होगा।
1. Instagram Bonus
Instagram से पैसे कमाने के सबसे पहला तरीका होगा instagram के bonus । हाल ही में instagram ने अपने creator को बोनस देना शुरू किया है। तो आप instagram के इस फीचर का इस्तेमाल करके इससे काफी अच्छा कमाई निकल सकते हो । उसके अलावा भी इंस्टाग्राम अपने क्रेटर के लिए monetization के ऊपर काम कर रहा है। आप इंस्टाग्राम के बोनस प्रोग्राम से महीने के $5000 तक कमा सकते हो। अगर आप भी इंस्टाग्राम के बोनस पाना चाहते हो तो कोई एक विषय पर या niche पर लगातार reels बनाना शुरू कर दो।
2. Refer and Earn
Instagram या कोई भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है रेफर करना। क्योंकि इसके लिए आपको कोई भी क्राइटेरिया पूरा करने का जरूरत नहीं होता। अगर आप रेफर करके पैसा कमाना चाहते हो तो आप कोई ऐप या कोई वेबसाइट के बारे में वीडियो बनाकर उसका referraling कॉमेंट या अपने Bio में दे सकते हो। जिससे कभी भी आपका रेल्स वायरल होने पर referral से काफी अच्छे income होगा। अगर आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाले referral program के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. Sponsorship
चाहे वो इंस्टाग्राम हो या अन्य कोई सोशल मीडिया app अगर आपके पास followers है तो उस हिसाब से आपको भी Sponsorship मिल सकती है। आजकल सोशल मीडिया influencer हर एक Sponsorship के लिए ब्रांड से लाखों रुपया लेते हैं। स्पॉन्सरशिप का कीमत आप तय कर सकते हो अपने जैसे creator के हिसाब से। स्पॉन्सरशिप के लिए या आप brands से संपर्क कर सकते हैं नहीं तो आपके profile पर अपना email ID दे सकते हो जिससे brands आपके साथ कांटेक्ट कर पाए।
4. Blogging With Instagram
अगर आपके Instagram पर कोई information या कोई ऐसे चीज के ऊपर reels बनाते हो जहां पर कुछ प्रदान करने के लिए आप कोई दूसरों का वेबसाइट के बारे में बताते हो। तो उस जगह पर आप अपना खुद का वेबसाइट बनाकर या खुद का blog लिखकर उसको अपने reels पर प्रमोट कर सकते हो। जिससे आपके वेबसाइट पर काफी मात्रा में traffic आ सकती है। जब आपके वेबसाइट पर traffic आना शुरू हो जाए तब आप उसमें ads लगाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट से भी काफी अच्छी कमाई कर पाओगे।
5. Merchandise/Own Product
जब आप इंस्टाग्राम पर काफी popular हो जाओगे तब अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने खुद का merchandise को प्रमोट कर सकते हो और उसको बेचकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। लेकिन ए थोड़ा मुश्किल काम है। उसके अलावा भी आप चाहो तो अपने खुद का कोई brand बनाकर उसके नाम का merchandise, कपड़े या दूसरा कोई प्रोडक्ट बेचकर भी काफी अच्छा पैसे कमा पाओगे।
6. Affiliate Marketing
आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई कपरा या कोई प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर उसकी Affiliate link को दे सकते हो। अगर आपके बताया गया प्रोडक्ट पर लोग इंगेज होते हैं और उस प्रोडक्ट को आपके लिंग से खरीदते हैं तो इससे आप काफी अच्छा Affiliate income निकाल पाओगे। जैसे आप Amazon, Flipkart, Ajio, Myntra जैसे platform का प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हो।
7. Products Review
इंस्टाग्राम पर आप प्रोडक्ट के review करके भी आप काफी अच्छा इनकम निकाल पाओगे। अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे followers है तो आपको ब्रांड अपने प्रोडक्ट के बारे में Review देने का आपको पैसे देंगे। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी अच्छी खासी followers की जरूरत होगी।
8. Digital Products
आज के समय पर डिजिटल प्रोडक्ट का व्यापार billion dollar का हो चुका है। अगर आपके पास कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट बनाने का idea है तो आप उसको बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से उसको बेच सकोगे। लेकिन इसके लिए आपका डिजिटल प्रोडक्ट आपकी followers किस जरूरत के हिसाब से होना पड़ेगा।
9. Course selling
आज के समय पर छोटे बड़े हार कोई creator अपने course बनाकर उसको अपने followers को बेचते हैं। अगर आपके पास भी course बनाने का इच्छा है और लोगों को सिखाने चाहते हो और उसके बदले में पैसा कमाना चाहते हो तो इसको बनाकर अपने सोशल मीडिया पर फ्री में प्रमोट कर सकते हो। और आज के समय इंस्टाग्राम creator भी अपने course बेचकर महीने के लाख से लेकर करोड़ों रुपया कमा लेते हैं।
10. Account Promotion
अगर आपके अकाउंट पर काफी अच्छा खासा followers है तो आपको लोग अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए पैसे ऑफर करेंगे। उसके अलावा भी आप चाहो तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी अब काफी अच्छा income निकाल सकोगे। लेकिन इसको इंस्टाग्राम शक मना करते हैं।
FAQ:
Q: Instagram से पैसे कैसे कमाए?
Instagram से पैसे कमाने के लिए वैसे तो काफी सारे तरीके हैं लेकिन आप इन 10 तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं:
•Instagram Bonus
•Refer and Earn
•Sponsorship
•Affiliate Marketing
•Blogging With Instagram
•Digital Product
•course selling
•Merchandise/Own Product
•Account Promotion
•Products Review
इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर refer करके आप महीने के आसानी से 10,000 रुपया तक कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम कैसे पैसे देता है?
इंस्टाग्राम अपने क्रेटर को इंस्टाग्राम बोनस और मोनेटाइजेशन से पैसे देते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल पर हमने Instagram से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान और बेहतरीन तरीके के बारे में बात करी है। तो आप भी अपने इंस्टाग्राम पर इन 10 तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाना शुरू कर दो। अगर आपको हमारे जानकारी अच्छी लगी तो ऐसे जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp group join कर सकते हैं।