Instagram Threads क्या है? Threads vs Twitter कौन सबसे बेहतर है?

Instagram Threads क्या है? Threads vs Twitter कौन सबसे बेहतर है, Instagram Threads download कैसे करें, Instagram Threads मैं account कैसे खोलें:

हाल ही में Instagram ने अपने सोशल मीडिया App Threads को लॉन्च किया है। अगर आप भी जानना चाहते हो Instagram Threads क्या है? और Threads vs Twitter मैं सबसे बेहतर कौन है? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हो क्योंकि इस आर्टिकल में Threads पर कैसे account खोलते हैं और उसके बारे में पूरे जानकारी प्रदान किया है। तो आइए जानते हैं Instagram Threads app के बारे में।
instagram_threads_kya_hai

Instagram Threads क्या है?

Instagram Threads 6 जुलाई 2023 में लांच किया गया सोशल मीडिया ऐप है जोकि Twitter का alternative है। Instagram Threads लॉन्च होने के 1 घंटे के अंदर इसमें 1 million user हो चुका था। Instagram Threads पर किया जाने वाला post को tweet के जगह thread बोला जाता है।

Instagram Threads मैं account कैसे खोलें?

 

Instagram Threads मैं अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Threads ऐप को PlayStore / appstore से डाउनलोड करना होगा। अकाउंट खुलेगा प्रोसेस देखने के लिए नीचे देगी वीडियो का मदद ले सकते हो।
#step 1: Instagram में Threads का ऑक्शन पर जाओ और Threads को डाउनलोड कर लो।
#step2: Threads app को ओपन करें।
#step3: उसके बाद Threads app मैं आपका इंस्टाग्राम आईडी दिखाएगा उस पर क्लिक करें।
#step4: उसके बाद आपको जाना होगा इंस्टाग्राम पर जहां पर आपको एक notification आया होगा।
#step5: notification पर क्लिक करने के बाद आपको Threads पर अकाउंट खोलने के लिए allow पर क्लिक करना है।
#step6: यह सब करने के बाद Threads app को ओपन करके अपने प्रोफाइल को बना सकते हो या इंस्टाग्राम से import करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर सकते हो ।

Instagram Threads vs Twitter

 

#1. Twitter से लंबी वीडियो आप Instagram Threads पर अपलोड कर सकते हो।
#2. Twitter पुराना प्लेटफार्म होने पर उसमें competition ज्यादा है अगर हम Instagram Threads से compare करें।
#3. Instagram Threads हाल ही में लांच हुआ है इसलिए बहुत ज्यादा लोग केबल देखने के लिए डाउनलोड कर लिया है। हो सकता है आगे जाकर Instagram Threads इस्तेमाल ना करें।
#4. Instagram Threads की अकाउंट को डिलीट करने पर आपका Instagram अकाउंट डिलीट हो जाता है।
#5. Instagram Threads की तुलना में अभी Twitter का user बेहतर है tweet के मामले में।

Instagram Threads download कैसे करें?

Instagram Threads को आप PlayStore / appstore से डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो आप इंस्टाग्राम के एप पर जाकर Threads बाला menu पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Download link

FAQ:

Q: क्या होगा अगर मैं threads अकाउंट delete करता हूं?
A: अगर आप threads अकाउंट delete करते हो तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
Q: क्या मैं threads अकाउंट deactivate कर सकता हूं?
A: आप threads अकाउंट deactivate कर सकता हो।
Q: क्या मैं threads अकाउंट डिलीट कर सकता है बिना Instagram अकाउंट डिलीट करें?
A: अगर आप threads अकाउंट डिलीट करते हो तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा। इसलिए आप threads को deactivate कर सकते हो।

Conclusion

इस आर्टिकल पर हमने Instagram Threads क्या है? और उससे जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। शायद आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद है और आगे भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp group को join कर सकते हो।

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!