indira gandhi smartphone yojana 2023: official website, online apply, eligibility & beneficial
राजस्थान सरकार के द्वारा हाल ही में एक योजना जारी किया गया है। जिसके माध्यम से महिलाओं को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया है। अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते हो और इसका लाभ उठाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा करें। क्योंकि इस आर्टिकल पर हम बात करेंगे indira gandhi smartphone yojana official website के बारे में और आप कैसे चेक कर सकते हो आप एलिजिबल हो या नहीं।
Indira Gandhi gandhi smartphone yojana 2023
Scheme Name | Indira Gandhi gandhi smartphone yojana 2023 |
Authority | Rajasthan state government |
launched by | Chief Minister of Rajasthan |
Phone Distribution | 10th to 30th August |
Category | Yojana |
Official Website | click here |
Total Phone Distribution | 1.35 Cr |
Indira Gandhi smartphone yojana official website
राजस्थान सरकार ने Indira Gandhi smartphone yojana official website को लॉन्च किया है जिसके मदद से आप इस योजना के तहत एलिजिबल हो या नहीं उसको चेक कर सकते हो। वेबसाइट कि लिंक आपको नीचे प्रदान किया गया है।
Official Website: IGSY |
Indira Gandhi smartphone yojana eligibility

इस योजना में आपको एलिजिबल होने के लिए इनमें से कोई भी कार्य पूरा करने की जरूरत है:
•चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना मैं जिन परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करके रखा है उन परिवारों के महिला मुखिया को यह फोन मिलेगा।
• उसके अलावा भी जिन छात्रों ने 12वीं और 10वीं की परीक्षा में 75% से ज्यादा नंबर हासिल किया है उन छात्रों को भी इस योजना के तहत फ्री में फोन मिलेगा।
• और जिन महिलाओं ने मनरेगा के अंदर 100 दिन का काम पूरा किया है उन महिलाओं को भी इस योजना के तहत फ्री फोन मिलेगा।
• इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना मैं जिन महिलाओं ने 50 दिन से भी ज्यादा काम किया है उन महिलाओं को भी राजस्थान सरकार के द्वारा फ्री में फोन दिया जाएगा।
Indira Gandhi smartphone yojana online check
इस योजना में कुल एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। अगर आप देखना चाहते हो आप इसके लिए एलिजिबल हो या नहीं तो आप Indira Gandhi smartphone yojana official website पर जाकर चेक कर सकते हो। और आपकी मदद करने के लिए नीचे एक वीडियो दी गई है जिसको देखकर आप अपने एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हो।
Indira Gandhi smartphone yojana documents
अगर आप इस जना के अंदर आते हो और अपने फोन लेने के लिए अपने नजदीकी सेंटर पर जाते हो तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना है। जैसे Aadhar card, PAN card, passport size photo, mobile number, ration card और आप जिस भी माध्यम से एलिजिबल हो उसका प्रमाणीकरण पत्र लेकर जाना है।
कितने फोन मिलेगा Indira Gandhi smartphone Yojana 2023 में?
एक करोड़ 35 लाख फोन मिलेगा Indira Gandhi smartphone Yojana 2023 में।
Indira Gandhi smartphone Yojana 2023 का फोन कब मिलेगा?
10 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक पहले स्तर का फोन मिलेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल पर हमने Indira Gandhi smartphone yojana official website के साथ eligibility, online check, documents आदि के बारे में बात करी है। राजस्थान सरकार के द्वारा एक काफी अच्छा योजना है जिसके माध्यम से 1 करोड़ 35 लाख महिला और विद्यार्थियों को फ्री में फोन मिलेगा। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और आगे भी ऐसे जानकारी पाने के लिए हमारे WhatsApp group join कर सकते हैं।
amazing content it is very helpful.
This information is best for those People who are deprived of these government facilities.