अगर आप जानना चाहते हैं Explurger app और इसका इस्तेमाल करके कैसे आप पैसे कमा सकते हैं तो आप इस article को पूरा पढ़ें। मेरा नाम Abhi और मैं इस app को काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूं। तो आइए जानते ही इस एप्लीकेशन के बारे में ।
Explurger app क्या है?
Explurger app भारत का सबसे पहला social media application है। इस application को Sonu Sood के द्वारा लॉन्च किया गया था। Explurger app का Founder और CEO - Jitin Bhatia। Explurger app की शुरुआत 7 जून 2022 में किया गया था। अभी के समय में इस एप्लीकेशन को एक मिलियन से भी अधिक लोगों ने playstore से डाउनलोड किया है और 12k से भी ज्यादा लोगों ने playstore पर 4.4 का rating किया है। अभी के समय में इस एप्लीकेशन को काफी सारे सेलिब्रिटीज इस्तेमाल करती है।
Explurger App Download कैसे करें?
Explurger App को आप Google Playstore और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Google Playstore या Apple App Store में जाकर "Explurger App" सर्च कर सकते हो । इसके बाद आपको Explurger: New-age social app मिलेगा और आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Explurger app में account कैसे खोलें?
Explurger app में account खोलना बहुत ही आसान है। आप इसके अंदर आप mobile number, Facebook, Twitter, Gmail ओर Apple ID से sign up कर सकते हो। इस एप्लीकेशन में अकाउंट ओपन करने के लिए काफी सारे ऑप्शन मौजूद है।
Explurger app से पैसे कैसे कमाए?
इस application को आप जितना इस्तेमाल करोगे आपको उतना ही reward मिलेगा। इस application में आपको reward के तौर पर Counts मिलेगा। इस एप्लीकेशन को अब जितना इस्तेमाल करोगे उस हिसाब से आपका level-up होगा और हर एक level-up पर आपको Counts मिलेगा। इसके अलावा भी आपके हर एक पोस्ट पर Counts मिलेगा। लेकिन इस Counts को आप पैसे के रूप पर निकाल नहीं सकते हैं। इन Counts को आप cashback और gift card के रोग पर ले सकते हैं। हो सकते हैं आने वाले समय पर इस एप्लीकेशन मैं direct monetize करने का सुविधा मिल सकती है। उसके अलावा भी आप इस एप्लीकेशन पर ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हो।
FAQ:
1. Explurger App क्या हैं?
Ans: Explurger भारत का सबसे पहला "made in India" social media एप्लीकेशन है।
2. Explurger App के Founder कौन हैं?
Ans: Explurger app का Founder और CEO - "Jitin Bhatia"।
3. Explurger App की Launch Date क्या है?
Ans: Explurger App को 7 जून 2022 में Launch किया गया था।
4. Explurger का हिंदी meaning क्या है?
Ans: Explurger को हिंदी में खोजकर्ता होता हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल पर हमने जानी Explurger app क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। उसके अलावा भी इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है। अगर इसके बारे में आपको और कुछ पता है तो हमारे साथ संपर्क कर सकते हैं यह आपको कोई चीज जानी है तो हमारे साथ संपर्क कर सकते हैं। आशा करता हूं हमारे द्वारा प्रदान किया गया जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।