अगर आप जानना चाहते हैं Crickpe क्या है और Crickpe से पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको सहायता कर सकता हूं। मैं इस एप्लीकेशन को काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूं। इसलिए मुझे लगता है मैं आपकी इस विषय पर सहायता कर सकता हूं ।
Crickpe क्या है ( What is Crickpe )
आप लोगों का पहला सवाल होगा Crickpe आखिर है क्या । तो मैं आपको बताना चाहती हूं Crickpe एक ऑनलाइन fantasy application है । जिसको Bharatpe की Co-founder Ashneer Grover के Third Unicorn Pvt Ltd ने हाल ही में लॉन्च किया है । Third Unicorn की शुरुआत 2022 में हुआ था । आइए जानते हैं इस से पैसे कैसे कमाते हैं।
Crickpe से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from Crickpe )
अगर आप इंतजार कर रहे थे Crickpe से पैसे कैसे कमाते हैं । तो आपका इंतजार का वक्त खत्म हुआ । क्योंकि Crickpe एक fantasy application है तो इसमें आप दूसरे fantasy application की तेरा ही इससे earnings कर सकते हैं। इसके अलावा भी Crickpe पर refer and earn का भी ऑप्शन है । आपको हर एक refer पर 25 रुपया मिलेगा । यहां पर आप अपने favourite cricketer को gift के तौर पर पैसे भेज सकते हैं । जो इस एप्लीकेशन के दूसरे fantasy application से अलग बनाती है ।
Crickpe को download कैसे करें?
इस एप्लीकेशन को आप Playstore और App Store से डाउनलोड कर सकते हो । नहीं तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हो :-
Crickpe पर login कैसे करें?
Crickpe पर मोबाइल नंबर से login कर सकते हो । लेकिन इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको 18 साल से ऊपर होना पड़ेगा । उसके अलावा भी काफी सारे राज्य में fantasy application पर पाबंदी है जैसे Andhra Pradesh, Assam, Orissa, Telangana, Sikkim, और Nagaland से अगर हो तो आप इसमें cash contests मैं आप भाग नहीं ले सकते हो ।
Conclusion
इस छोटे से आर्टिकल पर हमने कोशिश करें आपको जानकारी प्रदान करने की Crickpe क्या है और Crickpe से पैसे कैसे कमाते हैं । उसके अलावा भी इसको डाउनलोड कैसे करते हैं और इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं उसके बारे में भी जानकारी प्रदान करने की । आशा करता हूं हमारी जानकारी आपको पसंद आया होगा।
Disclaimer
हमारे इस आर्टिकल पर हमने Crickpe के बारे में जानकारी प्रदान किया है। लेकिन हमारी वेबसाइट कोई भी fantasy application को promotion नहीं करता है । इसको सिर्फ information प्रदान करने के लिए लिखा गया है।
Tags:
Apps